जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में ढेर हुए दो आतंकी, गोलीबारी जारी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पाक समर्थित आतंकियों ने इधर फिर से सीमावर्ती इलाकों में सर उठाना शुरू कर दिया है. हालांकि हमारे सुरक्षा बल उनका मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं. ताजा सूचना जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से आ रही है. पॉशक्रीरी इलाके में पुलिस और सुरक्षा बल ने मिलकर दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. एडीजीपी कश्मीर के अनुसार दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य थे. इनका नाम दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी था. दोनों ओर से अभी गोलीबारी जारी है.
बताया जा रहा है कि अनंतनाग के पॉशक्रीरी इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस और सुरक्षा बलों ने उन्हें जवाब देना शुरू किया और दो आतंकवादियों को मार गिराया. तलाशी अभियान भी जारी है.
बता दें कि बीते दिनों शोपियां के बसकुचन इलाके में भी पुलिस की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी. पुलिस टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची थी, तो आतंकवादियों ने गोलीबारी करने लगने थे. हालांकि घेराबंदी के बावजूद आतंकवादी भागने में सफल रहे थे.
4+