ISI को खुफिया जानकारी देने वाले दो लोग गिरफ्तार, जानिए विस्तार से

TNP DESK: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को गुप्त जानकारी देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.जासूसी करने वाले दो भारतीय आगरा के रहने वाले थे और महत्वपूर्ण जानकारी को आईएसआई के एजेंट से शेयर करते थे .यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से आया है.इस मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस में रविंद्र कुमार और उसके सहकर्मी को गिरफ्तार किया है.
जानिए जासूसी के इस पूरे मामले को विस्तार से
उत्तर प्रदेश एटीएस ने आगरा के आयुध कारखाना के कर्मी रविंद्र कुमार और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.रविंद्र कुमार पर आरोप है कि वह भारत की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी एजेंट से शेयर कर रहा था.बताया जा रहा है कि नेहा शर्मा नामक एक आईएसआई एजेंट ने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से रविंद्र कुमार से दोस्ती बढ़ाई और धीरे-धीरे पैसे के प्रलोभन देकर उससे महत्वपूर्ण जानकारी लेने का काम शुरू कर दी.नेहा शर्मा नामक महिला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करती है.रविंद्र कुमार ने लोभ में पड़कर आयुध कारखाना में प्रतिदिन प्रोडक्शन की जानकारी उपलब्ध कराता था.
इसके अलावा गगनयान प्रोजेक्ट के बारे में अद्यतन स्थिति नेहा शर्मा को उपलब्ध कराता था.भारतीय खुफिया एजेंसी को इसकी भनक लग गई थी. उत्तर प्रदेश एटीएस से इसके बारे में जानकारी साझा की गई और फिर रणनीति बनाकर रविंद्र कुमार और उसके साथी को दबोच लिया गया.एटीएस की विशेष टीम कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
4+