टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सरस्वती पूजा पंडाल में सबकुछ ठीक चल रहा था. इसी दौरान दौरान युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती है. यह बहस मारपीट के बाद पत्थरबाजी और हंगामा में तब्दील हो जाती है.
यह सारा मामला हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के देवांगना चौक के हेठ टोला के पास का है. यहां मंगलवार की आधी रात को खूब हंगामा हुआ. दरअसल सरस्वती पूजा पंडाल में मालूली विवाद को लेकर आपस में ही युवकों के दो गुट भिड़ गए. देखते-देखते विवाद काफी बढ़ गया. साथ ही साथ दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझाने का प्रयास किया, मगर लड़के मानने को तैयार नहीं थे. इसी दौरान पत्थरबाजी में एक जमादार का सिर फट गया. जमादार का नाम महेश सिंह है, वह कोर्रा थाना में पदस्थापित हैं. इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए दोनों गुट के लड़कों को वहां से खदेड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल जमादार को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद बुधवार की सुबह भी हंगामा हुआ. बुधवार की सुबह एक गुट के लड़के आए और फिर से हंगामा करने लगे. साथ ही पंडाल के पास खड़ी एक कार के शीशे भी तोड़ डाले. बाद में इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
4+