जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट के अंदर भीड़ गए दो दोस्त, मचा हंगामा, जानिए पूरी कहानी
.jpeg)
.jpeg)
पटना(PATNA): बेंगलुरु से पटना जा रहे हैं इंडिगो फ्लाइट में आपस में दो व्यक्ति आपस में अचानक भीड़ गए. जिसे देख थोड़ी देर बाद पूरे फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल फ्लाइट में मारपीट करने वाले दोनों व्यक्ति एक दूसरे के लिए अनजान नहीं बल्कि दोनों मित्र थे. लेकिन इस बीच आपस में दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई और वे मारपीट पर उतर आए. दोनों के बीच हो रही मारपीट को देखते हुए केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से उन्हें शांत करवाया गया.
दोनों ने एयरपोर्ट पर किया जमकर बवाल
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विवेक और सरोज नाम के दोनों दोस्त एक साथ बेंगलुरु से पटना आ रहे थे, दोनों की सीट एक साथ ही थी. लेकिन इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और मामला मारपीट पर उतर आया. इसके बाद उन्हें मामले को शांत कराया गया, लेकिन इतने में भी मामला शांत नही हुआ. दरअसल जैसे ही फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर पहुंची तो पहले दोस्त विवेक कुमार ने तुरंत इसकी जानकारी सीआईएसएफ की टीम को दी जिसके बाद सुरक्षाकर्मी की ओर से दूसरे दोस्त सरोज को टर्मिनल भवन में ही रोक दिया गया था.
दोनों यात्रियों के बीच आपस में कराई गई सुलह
दोनों दोस्तों से सीआईएसएफ की कड़ी पूछताछ के बाद दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. उसके बाद विवेक कुमार ने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि सरोज की ओर से उसके साथ गाली गलौज किया जा रहा था. हालांकि इन सब के बाद सुरक्षाकर्मियों की ओर से दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों यात्रियों के बीच आपस में सुलह करवा कर सुरक्षा कर्मियों की ओर से दोनों को छोड़ दिया गया
4+