टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एलन मस्क के द्वारा ट्विटर को अधिकृत करने के बाद इसे आर्थिक रूप से वायवल बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.उनमें से एक है वेरीफाइड अकाउंट. इसके लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ते हैं. जिन्होंने इसका भुगतान नहीं किया वैसे बड़े-बड़े नाम के अकाउंट से ब्लूटिक हटा लिए गए हैं. शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल थी. बड़े नाम वाले ट्विटर यूजर्स इसका भुगतान नहीं किया तो फिर उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया गया. भारत में बीती रात ट्विटर ने बड़ा एक्शन लेते हुए अनपेड अकाउंट वाले बहुत सारे राजनेता फिल्म स्टार और सेलिब्रिटी के अकाउंट से ब्लूटिक स्टेटस हटा दिया.
इन सभी के ट्विटर से हटा ब्लू टिक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हो या राज्यसभा सांसद संजय सिंह या फिर उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य सभी के अकाउंट से ब्लू टिक स्टेटस हटा लिया गया है. यहां तक कि फिल्म स्टार सलमान खान शाहरुख खान जैसे सेलिब्रिटी के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. राजनेताओं में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हैं. मालूम हो कि ट्विटर ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि ब्लूटिक जिन यूजर्स को चाहिए,उन्हें भुगतान करना पड़ेगा इसकी दर मासिक और सालाना निर्धारित की गई है. ना सिर्फ भारत बल्कि विश्व के कई बड़े राजनेता, शासनाध्यक्ष, फिल्म स्टार और अन्य क्षेत्र में प्रसिद्धि रखने वाले हस्तियों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. वैसे ट्विटर ने 3 दिन की मोहलत दी है कि वे अगर शुल्क भुगतान करने का आश्वासन देते हैं तो उनका स्टेटस बहाल किया जा सकता है.
4+