रांची(RANCHI): पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. झारखंड में भी इसकी रफ्तार बढ़ रही है. झारखंड में फिलहाल 284 सक्रिय मामले हैं. सबसे अधिक मामला रांची जिला में है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में 46 नए मामले सामने आए हैं. झारखंड के 24 में से 18 जिलों में कोरोना के मरीज हैं. पिछले 48 घंटे में कुल 97 संक्रमित मरीज पाए गए. सुखद बात यह है कि इनमें से कोई बहुत गंभीर रूप से बीमार नहीं हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना का आंकड़ा लोगों को डरा रहा है. दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव, रायपुर, मुंबई, जोधपुर, बेंगलुरु में भी कई संक्रमित मरीज मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा है. राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 80 हजार हो गई है.
4+