टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ट्विटर ने अपनी पूर्व की घोषणा के अनुसार ब्लू सर्विस सब्सक्रिप्शन की शुरुआत भारत में कर दी है इसके तहत अब ब्लूसर्फ सूजन के लिए यूजर को पैसे चुकाने होंगे. एंड्रॉयड और आईओएस वाले मोबाइल यूजर्स के लिए यह सब्सक्रिप्शन निर्धारित किया गया है. ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए प्रति माह 900 रुपए यूजर्स को चुकाने होंगे. इसके अलावा वेब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपए देने होंगे. एलन मस्क ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि उनकी कंपनी को जबरदस्त घाटा हो रहा है. इसलिए राजस्व बढ़ाने के लिए हादसे यह स्कीम लागू की गई है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क के अनुसार कंपनी को प्रति दिन 32 करोड़ डॉलर का नुकसान हो रहा है. कंपनी पर कर्ज भी बढ़ गया है मालूम हो कि कुछ माह पूर्व एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलीयन डॉलर में खरीदा है. सब्सक्रिप्शन चार्ज लगाकर एलन मस्क इसकी क्षतिपूर्ति करना चाहते हैं.
ब्लू सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को ट्वीट एडिट करने, लंबे और 1080p यानी HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने,रीडर मोड और एक ब्लू चेक मार्क की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अतिरिक्त मेंशन,रिप्लाई और सर्च में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. सामान्य से 50% कम ऐड दिखेंगे और नए फीचर्स में भी उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. ट्विटर के मालिक एलन मस्क को भरोसा है कि लोग सहृदयता से इस स्कीम को स्वीकार करेंगे. कंपनी अगर समृद्ध होगी तो भविष्य में और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
4+