टीएनपी डेस्क: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले X (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्विटर पर लाइव इंटरव्यू लिया. ऑडियो फॉर्मेट में ली गई इस लाइव इंटरव्यू में टेसला के सीईओ एलन मस्क ने सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से उन पर हुए हमले के बारे में बात की. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि, इस हादसे का अनुभव बहुत बुरा था. लेकिन इस हादसे के बाद से उनका भगवान पर भरोसा और बढ़ गया है.
देश को चलाने के लिए चाहिए एक स्ट्रांग राष्ट्रपति
इस लाइव इंटरव्यू में पूर्व राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति चुनाव के साथ साथ वैश्विक हालात सहित कई मुद्दों पर बात की. इस लाइव इंटरव्यू में राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर ट्रंप ने कई आरोप लगाए. ट्रंप ने कहा कि, देश को चलाने के लिए एक स्ट्रांग राष्ट्रपति चाहिए. यदि कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो देश को बर्बाद होने में समय नहीं लगेगा. बॉर्डर सुरक्षा चीफ होने के बाद भी कमला बॉर्डर नहीं बंद करवा सकीं, जिस कारण दूसरे देशों के ड्रग डीलर से लेकर कई अपराधी भी अमेरिका में घुस रहे हैं. यहां लगभग 2 करोड़ अवैध अप्रवासी हैं. वह राष्ट्रपति बाइडेन से भी ज्यादा अयोग्य हैं.
राष्ट्रपति पुतिन के साथ अच्छे संबंध– ट्रंप
वहीं, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रपति बाइडेन को यूक्रेन और गाजा में हो रहे युद्ध के लिए जिम्मेदार मानते हैं. उन्होंने लाइव इंटरव्यू में कहा कि, उनका रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अच्छा संबंध है. जब वे राष्ट्रपति थे तो उन्होंने यूक्रेन पर हमला करने से पुतिन को रोक दिया था और पुतिन ने भी बात मान कर हमला नहीं करने को कहा था. लेकिन बाइडेन रूस को हमला करने से नहीं रोक पाए और उनके शासन काल में पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर अभी वे अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो इजरायल-हमास युद्ध भी नहीं हो रहा होता.
सबसे बड़ा खतरा ग्लोबल वार्मिंग नहीं न्यूक्लियर वार्मिंग
वहीं, इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि सबसे बड़ा खतरा ग्लोबल वार्मिंग नहीं न्यूक्लियर वार्मिंग है. कहने को 5 देश फ्रांस, अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन के पास न्यूक्लियर पावर है, लेकिन इनके अलावा और 4 देश इजराइल, उत्तर कोरिया, भारत और पाकिस्तान के पास भी न्यूक्लियर पावर है. साथ ही उन्होंने कहा कि, अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर वे टेस्ला इलेक्ट्रिक कार कंपनी को लेकर जरूर कुछ बड़ा करेंगे.
इंटरव्यू से पहले ट्रंप ने शेयर किया था कैम्पेन वीडियो पोस्ट
इस लाइव इंटरव्यू से पहले मस्क ने अपने X अकाउंट पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ इंटरव्यू को लेकर पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, अमेरिकी समयानुसार 12 अगस्त को रात 8 बजे वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ X पर लाइव ऑडियो फॉर्मेट में बातचीत करेंगे. अनस्क्रिप्टेड होने के कारण पूर्व राष्ट्रपति के साथ होने वाली यह लाइव बातचीत मनोरंजक हो सकती है. वहीं, इस लाइव इंटरव्यू से पहले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर एक कैम्पेन वीडियो पोस्ट किया था.
अमेरिका में इससे पहले स्ट्रांग प्रेसीडेंट उम्मीदवार थे थियोडोर रूजवेल्ट- मस्क
बता दें कि, अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में ये लाइव इंटरव्यू डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रैली के लिए फायदेमंद हो सकता है. इस इंटरव्यू से पहले भी मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. उन्होंने ट्रंप पर हुए हमले के दौरान अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया था कि, वह ट्रंप का समर्थन करते हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इसके अलावा एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, अमेरिका में इससे पहले इतना स्ट्रांग प्रेसीडेंट उम्मीदवार अगर कोई था तो वह थियोडोर रूजवेल्ट थे
4+