फ्लाइट से बाबाधाम जाने वालों की बढ़ी परेशानी, विमान सेवा अचानक हुआ बंद

देवघर (DEOGHAR) : फ्लाइट से बाबाधाम जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है. अब बैद्यनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों को ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ेगा. क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरने वाली रांची से देवघर विमान सेवा अचानक ही बंद कर दी गई है. इसको लेकर इंडिगो के अधिकारी की मानें तो ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट सेवा बंद की गई है. बताते चलें कि फ्लाइट संख्या 6E7965/7964 (देवघर-रांची-देवघर) पहले दोपहर 12.30 बजे रांची आती थी और 12.50 बजे देवघर के लिए उड़ान भरती थी.
1 घंटे में तय होती थी दूरी
इस फैसले के बाद सबसे बड़ा झटका श्रद्धालुओं को लगा है. क्योंकि पहले रांची से जाने वाले श्रद्धालु एक दिन में बाबा मंदिर से भोलेनाथ का दर्शन कर वापस लौट आते थे. गौरतलब है कि विमान से रांची से देवघर की दूरी 50 मिनट से 1 घंटे में तय होती थी. अब शिव भक्तों को देवघर जाने के लिए ट्रेन ही एकमात्र विकल्प होगा.
4+