झूठ छुपाने के लिए महिला ने अपने ही घर में फर्जी चोरी की रच दी साजिश, पुलिस ने किया हैरान करनेवाला खुलासा, पढ़ें पूरा मामला

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): झारखंड के जमशेदपुर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इन्हीं चोरी की घटनाओं का फायदा उठाते हुए एक महिला ने एक बड़ी साजिश रच कर पुलिस को भी हैरान कर दिया. जहां घर में फर्जी चोरी की कहानी बनाकर महिला अपने पति से बोले हुए झूठ से बचने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस की जाल में फंस गई.
जांच के बाद पुलिस के उड़ें होश
आपको बताये कि जमशेदपुर के उलीडीह ओपी क्षेत्र के हयात नगर में बीती रात अखलाक खान के घर मे लाखों की चोरी की घटना सामने आयी थी. पुलिस जब जांच करने अखलाक खान के घर पहुंची और पूछताछ शुरू की, घर के लोग बार बार अपना बयान बदल रहे थे, कड़ाई से पूछताछ करने पर हैरान करनेवाली बात सामने आयी, जहां पुलिस के होश उड़ गये.
पढ़ें पूरा मामला
दरअसल अखलाक की पत्नी ने सोने के गहनों को साकची के एक दुकान मे बंधक रख दिया था, यह बात अपने पति से छुपा के रखी थी और इसी झूठ को छुपाने के लिए अपने ही घर में चोरी की साजिश रच दी. आपको बता दें कि महिला के पति एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और पति के इलाज के लिए ही गहने को बंधक रख दिया था. वहीं कुछ पैसे अखलाक के इलाज में भी खर्च करती थी, इसकी जानकारी अखलाक को भी नहीं थी, फिलहाल थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पूरी जानकारी दी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+