टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी इलाके में जगह -जगह तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने का पोस्टर लगा हुआ है. इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जी बिहारी बाबू के नाम से जाने जाते हैं, जो बिहारियों के सबसे महा पर्व छठ पूजा के अवसर पर अपने ही क्षेत्र से लापता हैं. उनके लापता होने के पोस्टर से भाजपा और तृणमूल के बीच आरोप -प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बताते चलें कि 30 अक्टूबर को छठ पूजा का त्योहार है. ऐसे में छठ घाटों से लेकर छठ त्योहार मनाने के लिये लगभग तमाम तरह की तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं. तृणमूल हो या फिर बीजेपी सभी दल के नेता लगातार छठ घाटों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही छठ व्रतियों के लिये पूजन सामग्री से लेकर साड़ी व सिंगार के सामान का भी वित्रण कर रहे हैं.
बिहारियों के सबसे बड़े पर्व के दौरान गायब हैं
लोक-आस्था के इस महा पर्व के बीच आसनसोल के तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने की लगी पोस्टर से पूरे आसनसोल में बवाल मच गया है. तृणमूल और भाजपा एक दूसरे के ऊपर आरोप -प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक तरफ जहां भाजपा के नेता जिसान कुरैसी का कहना है कि आसनसोल के बिहारी जनता ने उनको बिहारी समझ कर इस लिये वोट दिया था के वह बिहारियों के सुख -दुख का हिस्सा बनेंगे पर बिहारियों के सबसे बड़े पर्व के दौरान ही वह गायब हैं. उनका कोई अता -पता नहीं है. छठ घाटों पर जाने के लिये सड़क बेहाल है. साफ -सफाई ठीक से नहीं है. कई समस्याएं हैं जो उनको देखना था, पर उनको बिहारियों के वोट से मतलब था. उन्होंने आसनसोल के बिहारी जनता को ठगने का काम किया है. वहीं तृणमूल नेता ने यह कहा है कि तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा काफ़ी व्यस्त हैं. साथ ही उनके कई काम भी हैं. इसके आलावा छठ पर्व उनके यहाँ भी होता है, ऐसे में उनको वो सारे काम को निपटाने के बाद ही वह आसनसोल की जनता के लिये समय दे पाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि 29 तारीख से आसनसोल में छठ पूजा त्योहार को लेकर उनके कई कार्यक्रम तय हैं, उनको जनता के बीच बदनाम करने का काम कर रही है. भाजपा पर उन्हें यह नहीं मालूम वो कुछ भी कर लें. आसनसोल की बिहारी जनता हो या फिर बंगाली सब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ हैं. मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के साथ हैं. हम बताते चलें कि शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने की लगी पोस्टर में लिखा है कि वह बिहारी सांसद हैं और बिहारियों के सबसे महा पर्व के समय ही वह गायब हैं. हालांकि पोस्टर के नीचे निवेदक के रूप में यह लिखा है कि आसनसोल की बिहारी जनता.
4+