टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश-विदेश में कई स्थानों पर भूकंप के ताजा झटके आए हैं. सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप न्यूजीलैंड में आया है. न्यूजीलैंड में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है.
मची अफरा-तफरी
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार न्यूजीलैंड के केर्माडेक क्षेत्र में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया है. भारतीय समयानुसार भूकंप का यह झटका सुबह 6. 11 बजे पर आया. जोरदार झटके से अफरा तफरी मच गई लोग घरों से बाहर निकलने लगे.
नहीं हुआ कोई नुकसान
भूकंप के जोरदार झटके के बावजूद अभी तक न्यूजीलैंड से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. ऊंचा स्थानों पर इमारतों में थोड़ी बहुत दरार देखी गई है. न्यूजीलैंड में भवनों का निर्माण बहुत ही साइंटिफिक तरीके से और भूकंप रोधी पैमाने के आधार पर बनाया जाता है. यह कारण भी हो सकता है कि यहां पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
इधर पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां पर 3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया. इतनी तीव्रता वाले भूकंप से उसी प्रकार के नुकसान की आशंका नहीं रहती है.भारत के मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां भी 3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया है. किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अधिकारियों का कहना है कि भूगर्भीय टेक्टोनिक प्लेट की सक्रियता की वजह से देश-विदेश के कई हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.
4+