रांची(RANCHI): पितृत्व अवकाश के बहाने ईडी की पूछताछ को टालने की कोशिश करते रहे सेना जमीन घोटाले के आरोपी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को आखिरकार ईडी कार्यालय में हाजरी लगाने को बाध्य होना ही पड़ा.
दूसरे सभी आरोपियों के सामने एक दूसरे से पूछताछ की संभावना
यहां बता दें कि 13 अप्रैल को छवि रंजन और सेना जमीन घोटाले के दूसरे सभी आरोपियों के ठिकानों पर ईडी की एक साथ छापेमारी हुई थी, जिसके बाद सात आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि ईडी आज इन सभी आरोपियों के सामने ही छवि रंजन से पूछताछ कर सकती है. चर्चा इस बात की भी है कि आज छवि रंजन की गिरफ्तारी ही हो सकती है, जिसके बाद उन्हे रिमांड पर लेकर लम्बी पूछताछ की जा सकती है. शायद इसका भान खुद छवि रंजन को भी है, यही कारण है कि बार बार नोटिस तलब किये जाने के बाद भी उनके द्वारा कोई कोई बहाना बनाकर मामले को टालने की कोशिश की जा रही थी.
काम नहीं आयी चालबाजी
सदन रहे रहे कि उन्हे पहला नोटिस जारी कर 21 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा पितृत्व अवकाश का बहाना बना कर मामले को टालने की कोशिश की गयी, लेकिन ईडी के अधिकारियों के सामने यह चालबाजी काम नहीं आयी,और उन्हे उसी दिन शाम चार बजे उपस्थित होने का आदेश दिया गया, लेकिन वह नहीं पहुंच, जिसके बाद उन्हे 24 अप्रैल को ईडी कार्यालय पहुंचने का फरमान सुना दिया गया. इस बार उनकी कोई बहानेबाजी काम नहीं आयी और तय समय पर ईडी दफ्तर पहुंचना ही श्रेयकर समझा.
ईडी के सभी संभावित प्रश्नों के उतर पहले से ही तैयार कर रहे थें छवि रंजन
यहां यह भी याद रहे कि छवि रंजन को इस बात का भान था कि उन्हे आज नहीं तो कल ईडी के सामने उपस्थित होना पड़ेगा, शायद यही कारण है कि ईडी के छापे के पहले ही उनके द्वारा ईडी के सभी संभावित प्रश्नों का उत्तर तैयार किया जा रहा था, जिसकी एक प्रति ईडी के अधिकारियों को छापेमारी के दौरान मिली थी.
4+