Army Day 2023: देश आज सेना दिवस मना रहा है. यह पहली बार है कि सेना दिवस का आयोजन देश की राजधानी से बाहर किया जा रहा है. बेंगलुरु के गोविंदस्वामी परेड ग्राउंड में सेना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कहा है कि LAC पर हम किसी भी चुनौतियों का सामना करने को तैयार है. जवानों को सभी प्रकार के हथियार, उपकरण और सुविधायें दी जा रही है.
आत्मनिर्भरता को आधुनिकता का महामंत्र
सेना प्रमुख ने आत्मनिर्भरता को आधुनिकता का महामंत्र बताते हुए कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग इन चुनौतियों का सामना करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है. हमारा फोकस मेड इन इंडिया हथियारों पर है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम संचार और मानव रहित प्रणाली जैसे आधूनिक तकनीकों का आज स्वदेशीकरण हो रहा है. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.
पूर्वोत्तर की हिंसा में कमी
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर विद्रोहियों को हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार करने में सफलता पायी है. यही कारण है कि अधिकांश विद्रोही समूहों के द्वारा शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किया जा चुका है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से सेना दिवस पर शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भी सेना दिवस पर शुभकामना दी गयी है. उन्होंने लिखा है कि हमारे सैनिकों ने हमेशा वीरता का प्रदर्शन किया है, मैं इस अवसर पर भारतीय सेना के सभी बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम करती हूं."
प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व- पीएम मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने लिखा कि प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है. उन्होंने सैनिकों की तारीफ करते हुए लिखा कि "सेना दिवस पर, मैं सभी सैन्य कर्मियों, दिग्गजों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. हर भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है. उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित रखा है.
यहां बता दें कि हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस का आयोजन किया जाता है. इसी दिन ब्रिटिश राज खत्म होने के बाद फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा ने 1949 में भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+