टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अमेरिका की आर बॉनी ग्रेब्रिएल ने इंटरनेशल ब्यूटी पेजेंट, मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इसका आयोजन अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में किया गया था. वहीं, वेनेजुएला की अमांडा फर्स्ट रनर अप और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज सेकेंड रनर अप रहीं.
भारत की दिविता टॉप-5 में नहीं बना पाई जगह
मिस यूनिवर्स 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व दिविता राय ने किया था. राय टॉप-16 में जगह बनाने में सफल रही थी लेकिन वो टॉप-5 में जगह नहीं बना पाई और उनका सफर इवनिंग गाउन राउंड के बाद ही खत्म हो गया. इसके साथ ही उनका और पूरे भारत का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.
इस सवाल का जवाब देकर बनी मिस यूनिवर्स
मिस यूनिवर्स 2022 के अंतिम प्रश्न दौर में आर बॉनी ग्रेब्रिएल से पूछा गया कि "अगर आप मिस यूनिवर्स जीतती हैं, तो आप यह प्रदर्शित करने के लिए कैसे काम करेंगी कि यह एक सशक्त और प्रगतिशील संगठन है?" इसके जवाब में उन्होंने कहा, "ठीक है, मैं इसे एक परिवर्तनकारी नेता के रूप में उपयोग करूंगी. मैं फैशन को अच्छे के लिए एक ताकत के रूप में इस्तेमाल करती हूं. अपने इंडस्ट्री में मैं पुनर्नवीनीकरण के माध्यम से प्रदूषण में कटौती कर रही हूं.
मिस यूएसए रही है आर बॉनी गेब्रिएल
मिस यूएसए आर बॉनी गेब्रिएल अब मिस यूनिवर्स बन गई हैं. बता दें कि 28 साल की गेब्रिएल, फिलिपिनो मूल की पहली यूएसए नागरिक महिला हैं जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. गेब्रिएल के पिता एक प्रवासी थे जो अपना देश छोड़कर अमेरिका आए थे. गेब्रिएल के पास खुद फैशन डिजाईन की डिग्री है और वो खुद भी ड्रेस तैयार करती हैं.
भारत की हरनाज ने जीता था पिछली बार मिस यूनिवर्स का खिताब
इस साल ही भले ही भारत का सपना अधूरा रह गया लेकिन साल 2021 में शहनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भारत और अपने नाम किया था. इसके साथ ही भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. शहनाज से पहले लारा दत्ता साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं.
4+