महाकुंभ में अबतक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान को लेकर सीएम योगी ने दिया है ये निर्देश

TNP DESK: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालु अबतक 34 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. बता दें कि कल यानी वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा अमृत स्नान होगा. ऐसे में आज से ही प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है.
वसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. साथ ही VVIP पास भी रद्द कर दिया गया है. शनिवार को CM योगी ने बसंत पंचमी को लेकर समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने कहा है कि प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले व बाद में किसी तरह का कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा. साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए परिवहन निगम और मेला प्रशासन के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है. कहा कि देश व दुनिया महाकुम्भ की व्यवस्थाओं और इसकी भव्यता की तारीफ कर रही है. हर कोई प्रयागराज संगम आने को उत्सुक है. यह भाव सतत बना रहे, इसके लिए सभी को अपना योगदान देना होगा. क्योंकि 2 और 3 फरवरी महाकुंभ के लिए चैलेंजिंग है.
अधिकारियों को क्या दिया निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में अमृत स्नान पर्व 'बसंत पंचमी' की तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को 'जीरो एरर' रखने के निर्देश दिए हैं.
कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि पावन संगम स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े.
ट्रैफिक सिस्टम को और अधिक दुरुस्त किया जाए, कहीं भी जाम की स्थिति न बनने दें .
पूज्य संतगण हों, कल्पवासी हों, देश भर से आए श्रद्धालु हों या देशी-विदेशी पर्यटक, हर एक की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए.
बसंत पंचमी के अवसर पर पूज्य अखाड़ों की पारंपरिक शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.
4+