टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कैश कांड के आरोपी झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. बता दें कि तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने 49 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था. बाद में मामले की जांच कोलकाता सीआईडी को ट्रांसफर कर दी गई थी. पकड़े गए विधायकों पर आरोप है कि वो झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार को पैसे लेकर गिराना चाहते थे.
विधायकों ने कहा था साड़ी खरीदने के लिए थे पैसे
कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को 30 जुलाई 2022 को पकड़ा था. विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड की मौजूदा हेमंत सरकार को गिराने के एवज में रुपये लिए थे. वहीं, विधायकों ने उन्हें बताया था कि वे विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर साड़ी और फुटबॉल का वितरण करने के लिए पैसे लेकर पहुंचे थे.
विधायक अनूप सिंह ने कराया था जीरो एफआईआर
दरअसल, 30 जुलाई 2022 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में तीनों विधायकों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद बेरमो विधायक अनूप जयमंगल सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराया था. एफआईआर में अनूप सिंह ने बताया था कि पकड़े गए तीनों विधायकों ने उन्हें हेमंत सरकार को गिराने के एवज में मंत्रीपद और 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था.
4+