Ranchi:-देवी दुर्गा की पूजा शरदीय नवरात्र में बड़े धूमधाम, रीति रिवाज और विधि विधान से की जाती है. झारखंड में इस पूजा की अपनी मान्यताएं, रिवाज और एक लंबा इतिहास रहा है. लिहाजा, पश्चिम बंगाल की तरह इस प्रदेश में भी देवी की अऱाधना बड़े मन औऱ खुशी-खुशी की जाती है. दुर्गा पूजा में ही लाखों करोड़ रुपए के पंडाल बनते हैं. बड़े-बड़े मेले, दुकान, तरह-तरह के सामान सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र होते हैं.
राजधानी रांची में भी दुर्गा पूजा की रौनकता देखते ही बनती है. तकरीबन अरबो रुपए तक खर्च इस त्यौहार के लिए कर दिया जाता है. इस बार तो बेहद ही भव्यता से दुर्गा पूजा की जाएगी. रांची में कुछ पंडाल तो इतने महंगे और विशाल बन रहें है कि इनका दीदार तो पूजा शुरु होने से पहले ही लोग कर लेना चाहते हैं. इसके पीछे वजह तरह-तरह के थीम पर आधारित पंडाल है. जिसकी खूबसूरती, रंग-बिरंगे कपड़े औऱ कारिगरी किसी को भी देखने को मजबूर कर देती है. दरअसल, रांची के नगर निगम क्षेत्र में इस बार 178 पूजा पंडाल बन रहें हैं, जिसपर 100 करोड़ रुपए लगने की बात कही जा रही है.
आईए कुछ पंडालों को जानते हैं, जहां इस बार राजधानी की दुर्गापूजा की चमक-दमक आकर्षण का केन्द्र होगी.
बकरी बाजार का पूजा पंडाल
रांची के बकरी बाजार की दुर्गा पूजा हर साल आकर्षण का केन्द्र रहती है. इस बार भी भारतीय युवक संघ की ओर से 190 फीट का पंडाल बनाया जा रहा है . जिसकी चौड़ाई 140 फीट और ऊंचाई 50 फीट है. इस बार का पंडाल महाभारत के चक्रव्यूह की यात्रा के प्रसंग के आधारित बनाया जा रहा है. जिसकी लागत 60 लाख रुपए बताई जा रही है. माना जा रहा है कि दुर्गापूजा में इस पंडाल को देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ जुटने वाली है. क्योंकि, इसमे महाभारत काल का दर्शन लोगों को मिलेंगे. इस पंडाल के अंदर बीच में अभिमन्यु का रथ होगा. रथ के चारो तरफ शीशे लगे होंगे, जिसमे पंडाल का पूरा प्रतिबिंब नजर आएगा. पंडाल ऊपर से खुला होगा और ऑडिटोरियम होगा, जिसमे भव्य सजावट देखने को मिलेगी. इसमे मां का दरबरार लगेगा, 13 फीट ऊंची स्वर्ण जड़ित मूर्ति स्थापित की जाएगी.
पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति का पंडाल
हरमू के पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति का पंडाल हर साल की तरह इस बर भी अपनी अलग छाप छोड़ेने वाला है. समिति के द्वारा 50 लाख की लागत से गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर 70 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमे द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन भी भक्त कर सकेंगे. इसबार दुर्गोत्सव में मां भवानी स्वामी नारायण मंदिर पर आधारित बनने वाले पंडाल में ही विराजमान होंगी.
आर.आऱ स्पोर्टिंग क्लब का पूजा पंडाल
रातु रोड स्थित आर.आर स्पोर्टिंग क्लब ने इस बार भी पूजा पंडाल अलग थीम पर बनाई है. दरअसल हर साल रातु रोड में अलग-अलग विषय पर पूजा पंडाल बनाई जाती है. लिहाजा, इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. इस बार भी कुछ अलग हटकर पंडाल बनाया गया है. इस बार बैंकुठधाम औऱ पुनर्जन्म के विषय पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी ऊंचाई 65 फीट है. इससे बनाने में 35 लाख की लागत आ रही है. इस भव्य पंडाल का थीम ही ऐसा है कि हर कोई इसका मुरीद हो जाएगी. क्योंकि पैसे के पीछे दौड़ती-भागती इस दुनिया में रिश्ते-नाते औऱ नजदीकीयां भी कोई काम नहीं आती है. लिहाजा, इस पंडाल में पुर्नजन्म औऱ अच्छे कर्म की व्याख्या की गई है.
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति
चुटिया के रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का पंडाल भी इस बार खास थीम पर बना रहा है. जिसमे बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओ का संदेश लोगों को देगा . यह पंडाल 20 फीट चौड़ा, 100 फीट लंबा और 30 फीट ऊंचा होगा. इसमे 25 हजार पलास्टिक के बॉल, थर्माकोल औऱ फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. इसके मुख्य दरवाजे पर लोहे से निर्मित 20 फीट की घड़ी होगी. इसमे ये दिखाया जाएगा कि घड़ी रुक गई है. इसके पीछे वजह ये बताई गई है कि अगर मां नहीं रहेगी तो सृष्टि का विकास रुक जाएगा. इसी घड़ी के नीचे भक्त मां भवानी के दर्शन करेंगे. पंडाल के अंदर मां की 12 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे 10 फीट का महिषासुर होगा, जिसा वध करते मां दिखेगी.
चन्द्रशेखर आजाद पूजा समिति
महात्मा गांधी रोड के अल्बर्ट एक्क चौक के पास चन्द्रशेखर आजाद पूजा समिति की तरफ से इस बार भी बेहद खास 33 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है. जिसकी लागत तकरीबन 30 लाख रुपए बताई जा रही है. इस बार जो भी भक्त यहां के पंडाल के अंदर घुसेंगे, तो मानो उन्हें लगेगा कि देवलोक पहुंच गये हैं. चंन्द्रशेखर आजाद पूजा समिति के इस पंडाल के बाहर भक्तों को विशाल शिवलिंग का भी दर्शन होगा. इसके साथ ही भारत के मानचित्र में भारत माता की प्रतिमा भी विराजमान होगी और इसके दाएं भाग में गंगा आरती का भव्य नजारा भी दिखेगा.
इन पंडालों के अलावा अरगोड़ा दुर्गा पूजा, राजस्थान मित्र मंडल सेवा सदन, गाड़ीखाना दुर्गा पूजा समिति की और बनाए जा रहे पंडाल भी बेहद खास और अलग-अलग विषय पर बनाए जा रहें है. जो भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा. इस महीने 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा शुरु हो जाएगी औऱ आमूमन षष्ठी को पूजा पंडाल बनकर तैयार हो जाते हैं.
4+