देवघर (DEOGHAR): आखिरकार देवघर के देवीपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंकरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंद किशोर राय निलंबित हो गए. इनके साथ ही इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है. झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 के आलोक में तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान विभागीय आदेश के अनुसार इनका मुख्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिल्ली घाट रहेगा.
जानिए क्या है पूरा मामला
इनके ऊपर आरोप है कि सरकारी स्कूल में मिलने वाले सरकार द्वारा स्कूली ड्रेस,जूता,बैग और स्वेटर बच्चों के बीच वितरण न कर इसे रखे-रखे सड़ा दिया था. यह मामला इसी वर्ष 15 सितंबर को सामने आया था. जब स्थानीय जितजोरी पंचायत के मुखिया सुभाष यादव द्वारा इसकी शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारी से की गई थी. शिकायत के बाद देवपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार स्कूल में जांच करने आए तो वह भी देख कर दंग रह गए थे. जांच के दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल में एक भी छात्र-छात्राओं ने स्कूल ड्रेस नहीं पहना था. इतना ही नहीं बच्चे झोला या पॉलीथीन में पाठ्य सामग्री लाए हुए थे. न तो इनके पास बैग था और न ही इनके पैरों में जूता. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने स्कूल के एक कमरा से भारी मात्रा में स्कूल बैग ,जूता ,स्वेटर और ड्रेस सड़ा हुआ हालत में बरामद किया था. जबकि यह सारी सामग्री सरकार द्वारा निशुल्क स्कूली बच्चों के बीच बांटा जाता है. इस घोर लापरवाही के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक को जिम्मेवार ठहराते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी को उचित कार्रवाई करने का पत्र लिखा था.
प्रमुखता से किया गया था प्रकाशित
इस पत्र के आलोक में वरीय पदाधिकारी द्वारा नियम संगत कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की अनुसार की गई है. गौरतलाब है कि इस स्कूल में 165 बच्चे नामांकित हैं और प्रतिदिन 60 से 70 फीसदी बच्चों की उपस्थिति रहती है. प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही का समाचार THE NEWS POST में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. जिसका असर यह हुआ कि प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित हुए. विभाग द्वारा इस कार्यवायी से अन्य स्कूलों में इस तरह की लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों के बीच भय का माहौल कायम है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+