टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज से सौ साल पहले लोग डॉक्टर के पास कम जाते थे छोटी-मोटी बिमारियों का इलाज तो दादी मां के नुस्खे से ही हो जाता था. आज भी कई लोग ऐसे हैं जो छोटी मोटी सर्दी खांसी या पेट से जूडी समस्या को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे को ही प्रथमिकता देते है, क्योंकि कई बीमारियों की दवा आपके किचन में ही मौजूद होती है लेकिन आपको जानकारी नहीं होने की वजह से आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.
घरेलू नुस्खे होते हैं कारगर साबित
सभी के किचन में मसाले रखे होते हैं इन मसालों में दो तरह की इलाइची भी मिलती है जिसमें बड़ी इलाइची और छोटी इलाइची शामिल होती है. छोटी इलाइची को ख़ास तौर पर मीठी चीज़ों में डाली जाती है, ताकि स्वाद के साथ-साथ सुगंध भी बढ़ सके. छोटी इलाइची देखने में हल्की हरे रंग की होती है.वही किचन में एक और इलाइची रखी होती है जो जिसको बड़ी इलाइची कहते है.इसको नमकीन चीजों में डाला जाता है. इसको आप नॉनवेज सब्जियां या अन्य चीजों में डाल सकते हैं लेकिन इस इलाइची के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी गुण बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप गंभीर बिमारियों के खतरों से बच सकते हैं.
बड़ी इलाइची में कई औषधीय गुण पाये जाते हैं
आपको बताये कि बड़ी इलाइची में स्वाद बढ़ाने की शक्ति के साथ-साथ कई औषधिय और चमत्कारी गुण भी हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला बड़ा इलायची कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खतरे को भी दूर करने में मदद करता है.वही त्वचा के साथ-साथ पेचिस और पेट की समस्यों को भी दूर करता है.
इसके इस्तेमाल से इन गंभीर बीमारियों का जोखिम कम होता है
आपको बताये कि बड़ी इलाइची में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं.जिसका इस्तेमाल करने से कैंसर से होनेवाले जोखिम से भी आप बच सकते हैं. इलाइची में एंटीऑक्सीडेंट के साथ विटामिन सी और पोटैशियम भी भरपुर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी त्वचा के लिए भी काफी फ़ायदेमंद मन जाता है.यदि आप इलाइची का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके हर प्रकार की त्वचा से जुड़ी समस्या दूर होती है और आपकी त्वचा में भी सुधार आता है.
मन को रखता है शांत
जिन लोगों का मन अशांत रहता है या रात को अच्छी नींद नहीं आती है वह लोग बड़ी इलायची का इस्तेमाल कर सकते हैं. बड़ी इलायची एक दवा के रूप में काम करती है जो आपके दिमाग को शांत करके आपके शरीर को रिलेक्स कर देती है जिससे आपको अच्छी नींद आती है.
पाचन से जुड़ी समस्या से मिलती है निजात
जिन लोगों को भी पाचन से जुड़ी समस्या है उन लोगों के लिए भी बड़ी इलायची काफी लाभदायक साबित होती है जिन लोगों को हमेशा पेट में दर्द होता है पेट साफ नहीं होता है. उनको इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपका पेट जहां साफ हो जाएगा वहीं डाइजेस्ट सिस्टम भी मजबूत होगा.
शरीर की गंदगी बाहर निकलती है
बड़ी इलाइची आपके शरीर के लिए सफाई यंत्र के रूप में काम करती है जो आपके शरीर से हर तरह के टॉक्सिन्स को फ्लश करके बाहर निकाल देती है.इसलिए आपको बड़ी इलाइची का इस्तेमाल करना चाहिए, इसको आप मसाले के तौर पर सब्जी, नॉनवेज या फिर दाल में भी डाल सकते हैं.
गैस से जुड़ी समस्या होती है दूर
जिन लोगों को भी गैस से जुड़ी समस्या होती है उन लोगों के लिए भी इलाइची चमत्कारी है.इसके इस्तेमाल से आपके पेट में बनने वाली गैस से आपको निजात मिलती है.
4+