हद हो गई यार ! युवक ने शराब पीने से किया मना तो दोस्त ने कर दिया ऐसा कारनामा की हैरान रह गए लोग
.jpg)
.jpg)
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है, जहा नशे की बुरी लत और उस पर हुई फटकार के कारण एक युवक ने अपने ही दोस्त की बाइक में आग लगा दी.चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में FIR दर्ज करने में पुलिस ने 21 दिन का समय लगा दिया है.मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा का है.
लंबे समय से विवाद चल रहा था
जानकारी के अनुसार जेएमएम पार्टी के पंचायत अध्यक्ष विमल पाल का अपने पुराने दोस्त सूरज श्रीवास्तव से लंबे समय से विवाद चल रहा था.सूरज नशे का आदी हो चुका था, और इसी आदत की वजह से विमल और उनके साथी कई बार उसे समझाते थे, लेकिन वह सुधारने को तैयार नहीं था.
डांट से नाराज़ सूरज ने कर दिया कारनामा
बीते 17 नवंबर को नशे को लेकर विमल ने सूरज को कड़ी फटकार लगा दी.डांट से नाराज़ सूरज ने उसी रात विमल की बाइक में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया.अगले ही दिन सूरज खुद विमल के पास पहुंचा और गुस्से में बाइक जलाने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद विमल उसे लेकर परसुडीह थाना पहुंचा, जहां सूरज ने पुलिस के सामने भी अपना अपराध कबूल कर लिया लेकिन पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया और आगे की कार्रवाई लंबित रखी.
21 दिन बाद इस घटना में FIR दर्ज
आखिरकार 21 दिन बाद इस घटना में FIR दर्ज की गई है.वहीं विमल पाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभियुक्त को पैसे लेकर छोड़ दिया गया.विमल का कहना है कि वह इस मामले को लेकर एसएसपी और राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.यह घटना एक कड़वी सच्चाई उजागर करती है.नशा सिर्फ इंसान को ही नहीं, बल्कि रिश्तों और भरोसे को भी बर्बाद कर देता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+