चप्पल चोरी रोकने के लिए इस होटल ने लगाया मजेदार जुगाड़, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अनोखी ट्रिक

TNP DESK- अक्सर अपने होटल में देखा होगा कि लोगों को यूज करने के लिए टॉयलेटकिट, फुटवियर, टॉवल यह सभी दिए जाते हैं. लेकिन कई बार लोग उन चीजों को होटल छोड़ते वक्त अपने साथ लेकर चले जाते हैं. इसके कारण होटल वालों को नुकसान झेलना पड़ता है. लेकिन अब मुंबई के एक होटल ने इस समस्या का मजेदार समाधान निकाला है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. दरअसल मुंबई के एक होटल ने चप्पल चोरी रोकने के लिए एक अनोखा तरीका आजमाया. सोशल मीडिया एक पर बेंगलुरु के रहने वाले एक शख्स ने अपने अकाउंट पर इस मजेदार तरकीब को शेयर किया. इसके बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी.
This Bombay hotel provides bathroom slippers. But to ensure people don't flick them, they provide mismatched pairs. pic.twitter.com/zwAUMoPITI
— Thejaswi Udupa (@udupendra) February 28, 2025
एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यूज़र ने लिखा किया मुंबई का होटल बाथरूम में चप्पल देता है. लेकिन लोग ऐसे चुरा ना ले इसलिए इसने एक तरकीब निकाली है. होटल मैनेजमेंट ने होटल के कमरे में अब मिक्स एंड मैच जोड़ी की चप्पल दी है. एक चप्पल जहां भूरे रंग की दिखाई दे रही है वहीं दूसरी चप्पल जैक ग्रीन में दिखाई दे रही है. यूज़र ने जब यह पोस्ट शेयर किया तो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
लोग ने जमकर दी प्रतिक्रिया
लोगों ने इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी. कुछ लोगों ने होटल को जीनियस मूव बताया. तो वहीं कुछ का मानना था कि जो लोग चप्पल चुराना चाहते हैं वह मिसमैच चप्पल भी उठा कर ले जा सकते हैं. एक यूजर ने लिखा जो सच में चप्पल चुराने के मूड में होंगे उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तो एक ने लिखा मैं तो इसे जरूर उठाऊंगा यह इतनी भी मिसमैच नहीं लग रही. अब होटल का यह तरीका कितना कारगर साबित होगा यह तो नहीं पता लेकिन इस अनोखे तरीके की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
4+