रांची (RANCHI): विधानसभा के बजट सत्र में विधायक अरूप चटर्जी ने परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले ड्राइवर, खलासी, मिस्त्री हेल्पर को एक योजना लाकर इनकी ज़िंदगी को सुरक्षा देने की मांग की है. विधायक ने बताया कि बिहार और अन्य राज्य में इस तरह से योजना चल रही है. जिसमे टोटो, ऑटो, ट्रक, बस समेत अन्य वाहन के चालाक के साथ इससे जुड़े कर्मचारी को बीमा, सुरक्षा, पेंशन समेत कई सुविधा मिलती है. इसी तरह से झारखंड में भी योजना लाया जाए.
इसपर मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि सरकार के पास इसका आकड़ा नहीं है. कितने लोग इसके अंतगर्त है. फिलहाल अगर राज्य सरकार बजट में प्रबंध करेगी तो इस दिशा में दूसरे राज्य के प्रारूप को देख कर आगे बढ़ सकते है. बगल के राज्य से नीति अध्यन के बाद इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं. साथ ही मंत्री ने कहा कि बीमा और स्वास्थ्य का लाभ सभी को दिया जा रहा है.
4+