टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में युवाओं के लिए रोजगार एक बड़ी समस्या है. कई युवा ऐसे हैं जिनकी अच्छे क्वालिफिकेशन होने के बावजूद उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी कंपनी है जो चिड़िया उड़ाने के लिए हर दिन ₹20000 रुपए सैलरी दे रही है. हो गए ना हैरान.आप इसे सुनकर जरूर चौंक गए होंगे कि आखिरकार यह कैसा काम हुआ जिसके लिए कोई कंपनी एक दिन का 20 हजार दे रही है, यानी ऐसे तो कोई भी महीने में ही लखपति बन जायेगा. इतनी सैलरी तो बड़े-बड़े डॉक्टर और इंजीनियर के भी नहीं होते हैं. भले ही ये बात सुनने में अटपटा लग रहा हो मगर ये सच है. आइए आपको बताते है इस कंपनी की डिटेल्स.
चिड़िया भगाने की नौकरी
यूनाइटेड किंगडम की मिस्टर चिप्स चिप्पी कम्पनी एक अजीबो-गरीब जॉब के लिए लोगों की भर्ती हो रही है. जॉब में क्या करना होगा, ये जानकर हर कोई हैरान हो जाता है. दरअसल, कंपनी ये जॉब चिड़ियां भगाने के लिए ऑफर कर रही है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. जॉब में यही काम करना होगा.
20 हजार दिन की सैलरी
इस जॉब में अगर आप चिड़ियों को भगाने में कामयाब रहते हैं तो शाम तक आप अकाउंट्स विभाग से 20 हजार रुपये लेकर घर जा सकते हैं. इसमे बस यही करना है कि आसपास की जितनी भी चिड़ियाँ हैं उसे आपको भागना है चाहे आप उसे जैसे भी भगाएँ ये आपके ऊपर निर्भर करता है.
कंपनी क्यों भागना चाहती है चिड़ियाँ
दरअसल, यह एक फिश चिप्स बनाने वाली कंपनी है. ऐसे में कंपनी को कई मछलियां रखनी पड़ती हैं. मछलियों को स्टोर करते समय सीगल (Seagull) कंपनी के कर्मचारियों पर अटैक करके उनसे मछलियां चुराकर भाग जाते हैं और उन्हें खा जाते हैं. इस वजह से चिप्पी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. कंपनी के बॉस एलेक्स बोयड ने तब इस समस्या से निपटने के लिए इस जॉब के बारे में सोचा.
इस व्यक्ति ने निकाला अनोखा तरीका
इस कंपनी की डिमांड है कि सीगल से मछलियां बचाने वाले को दिन के बीस हजार दिए जाएंगे. इस अनोखी नौकरी के बारे में सुनते ही कई सारे लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया. लेकिन सभी सीगल को भगाने में असफल रहे. जिसके बाद एक कोरी नाम के शख्स ने अनोखे तरीके से सीगल को भगाने में कामयाबी हासिल की. वह चील के कॉस्ट्यूम में आया, जिसे देखकर कोई भी सीगल या अन्य चिड़िया इस व्यक्ति के डर से कंपनी के आस पास भी नहीं आई .
4+