टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पति-पत्नी के रिश्ते में नोक झोंक होना तो आम बात है. कई मुद्दों पर दोनों के राय ना मिलना और फिर उसपर लड़ाई होना तो लाज़मी है. घर के छोटी छोटी बातों पर कई बार कपल्स में बहस भी हो जाता है. मगर उत्तर प्रदेश के आगरा से पति पत्नी के बीच लड़ाई का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल मुद्दा खाने को लेकर है. पत्नी का कहना है कि मेरे पिता ने काफी दहेज दिया है इसलिए वो खाना नहीं बनाएगी और इतना ही नहीं पत्नी की ये भी डिमांड है कि उसका पति ही उसे खाना बनाकर खिलाए. पत्नी का ये भी कहना हैं कि अगर इतनी ही तकलीफ है तो एक नौकरानी रख लो जो हमें खाना बनाकर खिलाए. बस इन्हीं बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद इस हद तक चला गया कि बाद में पत्नी ने पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा दी. इस शिकायत के बाद पति पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया. जिसमे काउंसलर ने दोनों से बातचीत करते हुए उनकी समस्या को समझने की कोशिश की.
जानिए क्या हैं पत्नी की डिमांड
इस पूरा विवाद इस बात को लेकर है कि पत्नी घर का कोई काम नहीं करती है. खाना भी नहीं बनाती है और कुछ भी कहने पर झगड़ती है. काउंसलर ने पत्नी से बात की, तो उसने साफ कहा कि उसके पिता ने शादी में बहुत दहेज दिया है. उसे खाना बनाना नहीं आता है. वो पति और सास के लिए खाना नहीं बनाएगी.साथ ही घर का काम भी नहीं करेगी. दहेज में मिली रकम से नौकरानी रख लो. महिला की अजीब बातें सुनकर काउंसलर भी हैरान रह गया और उसके पास महिला को समझाने के लिए एक भी शब्द नहीं था.
काउंसलर भी हुई कन्फ्यूज़
मामला इतना पेचीदा है कि काउंसलर को भी काउंसलिंग करने में काफी समस्या हुई. ये एक ऐसी समस्या है जिसमे इंसान पर जोड़ नहीं दिया जा सकता है. काउंसलर ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अगले सप्ताह काउंसलिंग के लिए बुलाया है. ये मामला परिवार परामर्श केंद्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. काउंसलर के सामने सबसे बड़ी चुनौती है महिला की काउंसलिंग. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर का कोई भी छोटा काम नहीं करती सारा दिन फोन पर लगी रहती है.
4+