मंईंया सम्मान योजना में गड़बड़ी की होगी जांच, दोषियों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी, राज्य सरकार ने दिया आदेश

रांची(RANCHI): - मंईंया सम्मान योजना जैसी बड़ी योजना में फर्जीवाड़े की शिकायत मिल रही है. ताजा मामला बोकारो जिले से आया है जहां एक ही बैंक खाते में 95 बार आवेदन किया गया है. जिला स्तर पर जांच में यह पता चला है कि चास प्रखंड और चास नगर निगम क्षेत्र से 67 और गोमिया प्रखंड से 28 बार आवेदन किया गया जबकि खाता नंबर एक ही था. जांच के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं राज्य सरकार का संबंधित विभाग भी अपने स्तर से छानबीन में लग गया है.
उल्लेखनीय है कि कुल 95 ऐसे आवेदक एक ही बैंक खाता नंबर के साथ प्रक्रिया किए गए. पलामू सीएससी के एक ही व्यक्ति की आईडी से यह किया गया है. यह बैंक खाता पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के यूसुफ का है. इनमें उपनाम भी हंसदा, मुर्मू और किस्कू लगाया गया है. बोकारो जिले की उपयुक्त विजया जाधव ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इधर समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग ने भी बोकारो समितियां को इस तरह के मामले की जांच करने का आदेश दिया है. बोकारो के अलावा कुछ अन्य जिलों से भी इस तरह के फर्जीवाड़ा की शिकायत मिल रही है.
मंईंया सम्मान योजना के तहत मिल रही राशि
हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी मंईंया सम्मान योजना को लेकर लाभुक वर्ग में उत्साह रहा है. लेकिन कई जगह से शिकायतें भी आ रही हैं. इसके तहत प्रत्येक लाभुकों को खाते में 2500 रुपए मिल रहे हैं लेकिन बहुत सारे महिला लाभुकों को दिसंबर महीने का पैसा नहीं मिला है.
इधर राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि अर्हता रखने वाले लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेग. वहीं सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि खाता को आधार से जोड़ना आवश्यक है और यह काम इस साल मार्च तक पूरा हो जाना चाहिए. अप्रैल के बाद से ऐसे खातों में पैसे नहीं जाएंगे जो आधार से लिंक्ड नहीं होंगे.
4+