दुमका (DUMKA) : दुमका के गांधी मैदान मे 2 फ़रवरी को होने वाला झामुमो का 46 वां झारखंड दिवस इस वर्ष काफ़ी खास होगा. झामुमो 2024 के विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार सत्ता मे काबिज होने मे सफल हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 फ़रवरी को गांधी मैदान से संथाल परगना के लोगों को सम्बोधित करेंगे, वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई नये चेहरे भी देखने को मिलेगा. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 46वां झारखंड दिवस की तैयारी को लेकर दुमका विधायक बसंत सोरेन की अध्यक्षता मे जेएमएम का प्रमंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई.
बैठक में 46 वें झारखंड दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. बैठक में अल्पसंख्यक मंत्री हाजिफुल हसन, सांसद नलिन सोरेन, जामा विधायक लुईस मरांडी, शिकारिपड़ा विधायक अलोक सोरेन, सारठ विधायक चुन्ना सिंह, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी सहित कई जेएमएम नेता शामिल हुए.
सर्द हवा और ठण्ड के बीच रात भर चलने वाला जेएमएम का झारखंड दिवस में जेएमएम प्रत्येक वर्ष अपनी राजनीतिक रणनीति तैयार करती है. जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का भाषण खास होता है. अपने चहेते नेता को सुनने के लिए संथाल परगना के गाँव गांव से आये लोग रात भर गांधी मैदान मे रहते है. इस बार जेएमएम का झारखंड दिवस में कई नये चहरे दिखने को मिलेगा. जिसमें गण्डेय विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का संबोधन बेहद खास होगा क्योंकि पहली बार कल्पना सोरेन का मंच से संबोधन होगा. बीजेपी छोड़ जेएमएम से जामा विधायक लूईस मरांडी मंच पर होंगी तो सारठ बिधायक चुन्ना सिंह भी नये चेहरे के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जेएमएम के प्ररमंडलीय बैठक को सम्बोधित करते हुए दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि झारखंड दिवस के माध्यम से हमलोग समाज को सचेत करने का काम करते है. हमारी परम्परा रही है कि इस दिवस के माध्यम से हमलोग यहां कि समस्याओं को मेमोरेंडम के माध्यम से सरकार के पास रखने का काम करते है. पिछली सरकार मे हमलोगों ने कई कठनाईयां भी देखी जिसमे दो वर्ष कोरोना देखा वहीं 6 महीना हेमंत सोरेन का कारावास देखा और 6 महीना चुनाव देखा. कुल मिलाकर सरकार को मात्र 2वर्ष का ही काम करने का मौका मिला जिसमे एक बार फिर से जनता ने हमलोगों को चुना है. हमलोगों कि सरकार इस बार पांच सालों के लिए है. इसलिए जितनी जिम्मेवारी सरकार की है उतनी जिम्मेवारी हम कार्यकर्ताओं की भी है कि यह सरकार सही ढंग से चले. सही विचार करें कि यहां के युवाओं पर, यहां के शिक्षा व्यवस्था पर, यहां के स्वास्थ्य विभाग पर और सभी चीजों पर विचार करें यह संकल्प लेने कि जरुरत है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+