टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-बच्चों के स्कूल को अगर बम से उड़ाने की धमकी दे जाए, तो लाजमी है कि सभी दहशत में आ जायेंगे औऱ डर के साये में जिंदगी जियेंगे. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के लगभग 15 स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव के हालात पैदा हो गया और अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को खाली करने का आदेश दे दिया है.
जांच में जुटी टीम
पुलिस प्रशासन को लगता है कि जानबूझकर मेल किया गया है, ताकि लोग में डर का माहौल बने. फिलहाल, पुलिस अपना काम करते हुए सभी संभानाओं को खारिज करते हुए पूरी जांच की जाती है. कई स्कूलों के पास बम स्कवॉड टीम भी जांच में जुट गई है. कार्नाटक के डिप्टी सीएम ने भी इस खबर के मिलने के बाद तुरंत स्कूल का दौरा किया. उन्होने बताया कि ये एक धमकी भरा कॉल ही लग रहा है लेकिन, हमे इसे लेकर सतर्क रहने की जरुरत है. उन्होंने भरोसा दिया बच्चो के माता पिता थोड़े परेशान है. लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं, कुछ शरारती लोगों के ऐसे करने की संभावना है. 24 घंटे के भीतर पकड़ा जायेंगे. हमे किसी भी सूरत में लापरवी नहीं करनी चाहिए.
सीएम सिद्धारमैया ने दिलाया भरोसा
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह की चिंता नहीं करे. पुलिस जांच कर रही है औऱ तमाम तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गये हैं. किसी भी माता-पिता को घरबाने की जरुरत नहीं है. पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गये हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली है और स्कूल परिसर का निरीक्षण कर रही है. चिजो को बारिकी से जांच-पड़ताल कर रही है. छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाल लिया गया है. बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़ रोधी जांच टीमे पहुंच गई है. जो जांच पड़ताल कर रही है. इस खबर के फैलने के बाद बच्चों को लेने के लिए माता-पिता तुरंत स्कूल में पहुंच गये.
शरारती तत्वों के हाथ होने का शक
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गये हैं. लेकिन, शुरुआती जांच में मालूम है कि ये किसी की शरारती तत्व का हाथ है, जो फर्जी मेल करके लोगों को डराने की साजिश है. उन्होंने अभिभावकों को घबराने के लिए नहीं कहा है. उनकी टीम काम कर रही है और जल्द ही दोषी गिरफ्त में होंगे. पुलिस ने ये भी बताया कि पिछले साल भी, कुछ शरारती तत्वों ने बेंगलुरु के स्कूलों में बम की धमकी के बारे में दावा करते हुए ईमेल भेजा था, जो फर्जी निकले थे.
4+