टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारत के लिए एक सुकूनभरी खबर यह है कि जनवरी मार्च के प्रथम तिमाही में नई भर्तियों का रुझान सकारात्मक है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 की इस प्रथम तिमाही में नौकरी देने में सबसे आगे आईटी कंपनियां रहेगी. कुल नौकरियों को 43 फीसदी जॉब इन्हीं आईटी कंपनियों में है. जबकि आईटी कंपनियों में काम करने वाले पेशेवरों का मानना है कि आने वाले दिनों में मूनलाइटिंग एक आम बात होने वाली है. मूनलाइटिंग यानी एक कंपनी में रहते हुए दूसरे कंपनी में काम करना. इन पेशेवरों का मानना है कि आने वाले दिनों में मूनलाइटिंग बेहद सामान्य सी बात होने वाली है.
पूरी दुनिया में है छंटनी का दौर
वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ ही पूरी दुनिया में कर्मियों की छंटनी की जा रही है. Goggle, Swiggy, Amazon, Snapchat, Facebook, Twitter, Microsoft और दूसरे कंपनियों में छंटनी का दौर चल पड़ा है. 2023 के मात्र शुरुआती 15 दिनों में ही 91 आईटी कंपनियों के द्वारा करीबन 24 हजार से ज्यादा कर्मियों की छंटनी की जा चुकी है. चारों तरह कॉस्ट कंटिग की बात की जा रही है. दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल गुगल के द्वारा भी 12,000 कंपनियों की छंटनी की खबर आयी है. इसके दो दिन माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मियों को निकाले जाने की जानकारी दी थी.
भूतपूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने की है आर्थिक मंदी की भविष्यवाणी
यहां बता दें कि वर्ष के शुरुआती दिनों में ही भूतपूर्व गवर्नर रघुनाथ राजन ने वर्ष 2023 की आर्थिक हालात के बारे में यह भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि इस वर्ष रोजगार के अवसर घटेंगे, साथ ही आर्थिक विकास की रफ्तार काफी मंद रहेगी. लेकिन अब इन कंपनियों की ओर से सकारात्मक खबर आने से कुछ राहत मिली है. माना जा रहा है कि मार्च तक काफी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगें.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+