टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध के बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एलएसी पर तैनात सैनिकों से वीडियो कॉल के माध्यम से बातकर उनकी तैयारियों का जायजा लिया है.
मीडिया सेंसर के कारण काफी छन-छन कर आती है चीन से खबरें
यहां बता दें कि मीडिया सेंसर के कारण चीन से खबरें काफी छन-छन कर बाहर आती है. यही कारण है कि घटना के एक दिन बार शुक्रवार को चिनफिंग और सैनिकों के बीच की बातचीत की जानकारी दी गई.
इसी मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली कि चीनी राष्ट्रपति ने पीएलए मुख्यालय से शिनजियांग स्थित सैन्य कमान खंजराब में सीमा पर स्थित सैनिकों को संबोधित किया है.
सैनिकों से सीमा पर गश्त और प्रबंधन कार्यों की जानकारी ली गयी
दावा है कि इस दौरान युद्ध तैयारियों का जायजा भी लिया. सैनिकों से सीमा पर गश्त और प्रबंधन कार्यों की जानकारी ली गयी और उससे संबधित सवाल पूछे गये. साथ ही 24 घंटे सतर्क रहने के लिए सैनिकों को शाबासी भी दी गयी. राष्ट्रपति शी चिनफिंग पीएलए के कंमाडर एन चीफ भी है.
पैंगोंग के इसी इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई थी झड़प
यहां बता दें कि 5 मई वर्ष 2020 को पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग के इस इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच छड़प हुई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच 17 दौर की सैन्य वार्ता हुई थी. माना जाता है कि उस छड़प में चीन को बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को गंवाना पड़ा था. हालांकि उसके बाद इस सीमा पर करीबन तनावपूर्ण शांति है. कई मुद्दों को लेकर दोनों के बीच गतिरोध कायम है, साथ ही इसे दूर करने की कोशिशें भी जारी है. भारत की कोशिश चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए एलएसी पर शांति बनाये रखने की है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+