महिला की संदिग्ध मौत से पूरे इलाके में हड़कंप, उसके ही घर के कमरे में फंदे से झुलता मिला शव


भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक महिला की संदिग्ध मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. महिला का शव उसके ही घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला जिसके बाद यह मामला आत्महत्या या हत्या दोनों ही दृष्टिकोण से गंभीर हो गया है.
फंदे से झुलती मिली महिला
परिजनों ने बताया कि महिला ने अपने दो बेटे और एक बेटी को स्कूल भेजा था इसके बाद वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली. जब घर वालों को शक हुआ और कमरे में जाकर देखा गया तो महिला फंदे से झूलती हुई मिली घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पति इम्तियाजूल सऊदी अरब में काम करते हैं वहीं सास जोहरा बेगम का कहना है कि परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था और सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था.
मृतिका के पिता ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया
दूसरी ओर मृतका के पिता ने पति और पूरे ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी वर्ष 2013 में हुई थी और शादी के दो साल बाद से ही उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही महिला की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
4+