दुकान में काजू-बादाम देख फिसल गया चोर, पहले पेट पूजा कर खूब किया डांस फिर डेढ़ लाख का सामान ले हो गया फरार

टीएनपी डेस्क: अक्सर चोर दबे पांव आते हैं और अपना माल समेट नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. लेकिन कई चोर ऐसे भी होते हैं जो चोरी तो करते हैं पर चुपचाप नहीं. अपने पीछे वे अपनी कलाकारी की निशान छोड़ते हुए जाते हैं. आपने भी कई तरह के चोरी के मामले तो सुने ही होंगे. जिनमें से कई अतरंगी भी होंगे. कहीं चोर आधी रात में सड़क गायब कर दे रहे हैं तो कहीं भगवान की पूजा कर भगवान पर चढ़े गहने ही चुरा रफूचक्कर हो रहे हैं. इतना ही नहीं, एक मामला तो ऐसा भी था कि चोर घर में घुसे तो थे चोरी करने लेकिन फ्रिज में रखी बिरयानी खा चलते बने.
दुकान में सामान देख खुशी से झूम उठे चोर
वहीं, एक बार फिर ऐसा ही कुछ अतरंगी चोरी का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के संभल के एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन इस चोरी के बारे में जान हर कोई हैरान तो है पर अपनी हंसी पर भी कंट्रोल नहीं कर पा रहे. दरअसल, संभल के एक दुकान में दो चोर छत तोड़ दुकान के अंदर घुसे. दुकान में घुसने के बाद सारे सामानों को दोनों चोरों ने खंगाला. लेकिन थोड़े देर में ही दुकान में रखे सामानों को देख चोर बेहद खुश हो गए. क्योंकि, दुकान में काजू, बादाम भी थे जिसे देख दोनों चोर गदगद हो गए. दोनों ने पहले पेट भर काजू, बादाम खाया और फिर खुशी से डांस करने लगे.
डेढ़ घंटे तक दुकान में रहा चोर
दोनों चोर करीब डेढ़ घंटे तक दुकान में रहे. इस दौरान दोनों ने काजू-बादाम खाया और फिर कुछ समय नाचने में लगाया. इसके बाद दुकान में करीब रखे डेढ़ लाख रुपए का माल समेट दोनों वहां से रफ्फ़ूचक्कर हो गए. वहीं, दुकान में लगे सीसीटीवी में दोनों चोरों की यह करतूत कैद हो गई. हालांकि, दोनों के चेहरे पर नकाब था लेकिन दोनों का डांस कैमरे में कैद हो गया है. दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, चोरों की यह करतूत सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गई है. जिसे देख हर कोई हैरान है लेकिन चोरों का डांस देख आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
एक चोरी ऐसी भी#संभल pic.twitter.com/9hXCBhEbc8
— Sheikh inzemam (@sheikh_inzemam) December 24, 2024
4+