रांची (RANCHI): आपने राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट करने आए अप्रदहियों के बारे में तो जरूर सुना होगा. कुछ ही घंटों पहले यह खबर आई थी की लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की कोशिश करने आए अपराधियों को स्थानीय लोगों की सतर्कता से दबोच लिया गया था. बताया गया था की कुछ अपराधी दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट के इरादे से घुसे थे. जैसे ही उन्होंने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, दुकान में मौजूद लोगों और आसपास के स्थानीय नागरिकों को शक हो गया और उन्होंने अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है.
पर असल में यह मामल लूट का नहीं बल्कि कुछ और ही है. असल में आज दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि लालपुर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की कोशिश हो रही है. इसी सूचना पर लालपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ आसपास के थानों की टीमें भी तुरंत सक्रिय हो गईं और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, जिन पर दुकान से गहने लेकर भागने का आरोप है. शुरुआत में सूचना भले ही लूट की थी, लेकिन प्राथमिक जांच में मामला धोखाधड़ी का आया जहां खाते में पैसे ट्रांसफर करने का दावा कर जबरन गहने ले जाने की बात का खुलासा हुआ. वहीं फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
सिटी एसपी ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक ने कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद की गुहार लगाई थी. सूचना मिलते ही कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया. सिटी एसपी के अनुसार, दोनों व्यक्ति दोपहर के समय दुकान पर पहुंचे थे और दावा कर रहे थे कि गहनों के बदले उनके खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जबकि दुकानदार ने किसी भी तरह की राशि मिलने से इनकार किया. इसके बाद दोनों जबरन गहने लेकर निकलने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस यह जांच कर रही है कि मामला लूट का है या किसी साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है. पूछताछ और बैंक लेन-देन की जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ पाएगी.
4+