पटना(PATNA): हाजत से निकलकर भाग रहे एक कैदी को ग्रामीणों के सहयोग से उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर पकड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्पाद विभाग के हाजत में लगभग डेढ़ दर्जन की संख्या में कैदी बंद थे. उसमें से कुछ सुबह सवेरे थाना परिसर में चहलकदमी कर रहे थे. इसी बीच एक कैदी की नजर खुले गेट पर पड़ गई और मौका देख वह थाना परिसर से बाहर निकल कर भागने लगा. इस दौरान भाग रहे कैदी पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई. लोगों ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दे दी. इसके बाद ग्रामीण और जवान उसे पकड़ने लिए उसके पीछे दौड़ पड़े. लोगों को अपनी ओर आता देख कैदी भागने लगा. लेकिन, जवानों ने भाग रहे कैदी को आखिरकार ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ ही लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी एक कैदी उत्पाद विभाग के हाजत से निकलकर भाग चुका है, जो आजतक नहीं पकड़ा जा सका है.
उत्पाद विभाग का नहीं है अपना भवन और हाजत
इस संबंध में पूछने पर उत्पाद विभाग में कार्यरत एसपी रैंक के एक अधिकारी अभय कुमार ने उत्पाद विभाग की पकड़ से कैदी की भागने, जैसी घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि पालीगंज में नवस्थापित उत्पाद विभाग का अपना भवन और हाजत नहीं है. प्राइवेट मकान में हाजत होने के कारण ऐसी घटनाओं से विभाग को दो-चार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुकम्मल व्यवस्था कर ली जाएगी ताकि पकड़े गए कैदियों को सुरक्षित जेल तक पहुंचाया जा सके.
4+