अररिया(ARARIA): बिहार के अररिया से नशे का बुहत बड़ा खेप पुलिस ने पकड़ा है. बता दें कि लग्जरी कार से गांजा की तस्करी हो रही थी, जिसे अररिया थाना पुलिस ने जब्त किया है. दरअसल, पुलिस ने 214 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, कार का ड्राइवर भागने में सफल रहा.
कैसे पकड़ा गया गांजा
दरअसल, अररिया नगर थाना पुलिस ने जीरो माइल के समीप एक लग्जरी कार से 214 किलोग्राम गांजा को जब्त किया है. कार पर बंगाल का नंबर था और कार की डिक्की में गांजा रखा हुआ था. बता दें कि जब्त की गई गांजा की कीमत 30 लाख रूपए के करीब बताई जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी
वहीं, इस पूरे मामले पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पश्चिम बंगाल के कुंजबिहार निवासी फूल महमूद मियां को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है.
4+