पटना: बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस फैसले के साथ ही बिहार में राजद, जदयू, कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन टूट गया. अब नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश कुमार ने इस्तीफे का फैसला जदयू विधायक दल की बैठक में लिया था. बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि अब इस्तीफे का वक्त आ गया है क्योंकि उनके साथ रहना मुश्किल हो गया है.
इंडिया गठबंधन को लगा बड़ा झटका
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस फैसले के बाद इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में साफ दिखाई देगा. क्योंकि कभी इंडिया गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार खुद रहे हैं. विपक्ष के सभी पार्टियों को एकजुट करने में जो भूमिका निभाई थी, शायद ही कोई नेता ऐसा कर सकता है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विपक्षी पार्टियों पटना में पहली बार बैठक हुई थी.
बीजेपी के दो नेता बनेंगे डिप्टी सीएम
नई सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे. उनके साथ बीजेपी के दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे. डिप्टी सीएम कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि सुशील मोदी और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं.
9वीं बार नीतीश कुमार सीएम पद की लेंगे शपथ
नीतीश कुमार नई सरकार में आज ही शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 9वीं बार होगा जब नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों ने बताया कि 6 से 8 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी शामिल होगी. मांझी अपना समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंगे.
इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार थे नाराज
लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह कदम विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दरअसल, नीतीश कुमार ही इंडिया गठबंधन के सूत्रधार माने जाते हैं. शुक्रवार को ही जेडीयू से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने और सीट शेयरिंग में हो रही देरी से नाराज थे.
पूर्णिया में सियासी हालात पर चर्चा करेंगे भूपेश बघेल
बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर मौजूदा सियासी हालत पर चर्चा करेंगे. सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक में रविवार को इस फैसले पर मुहर लग गई है. खबर है कि बैठक पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश राजभवन के लिए रवाना होंगे और वहां राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कहा कि जब राजनीतिक गतिविधि में उथल-पुथल होती है तो स्वाभाविक है कि इसका प्रभाव और दुष्प्रभाव समाज पर पड़ता है. भारतीय जनता पार्टी सशक्त राजनीतिक दल है. वह भी अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है. भाजपा मूक दर्शक नहीं, बल्कि गंभीरता से घटनाक्रम को देख रही है. नौकरियों का श्रेय लेने की होड़ पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह एनडीए के शासनकाल में ही निर्णय लिया गया था, तेजस्वी यादव श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीए के शासनकाल में ही शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला हुआ था.
इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार का रहा बड़ा योगदान
बिहार की राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस ने भी अपनी नजर बनाई हुई है. वहीं नीतीश कुमार के अगले कदम पर कांग्रेस खुलकर कुछ नहीं कह रही है. कांग्रेस के वरीष्ठ नेता जयराम रमेश ने सिर्फ इतना कहा कि जिस इंडिया गठबंधन के लिए नीतीश कुमार पिछले एक साल से मेहनत की. जिन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए 23 जून को नीतीश कुमार ने विपक्ष की 18 पार्टी को निमंत्रण दिया था, जिसकी पटना में बैठक हुई, फिर जुलाई में बंगलुरु में बैठक हुई, उसके बाद अगस्त में मुंबई में बैठक हुई और तीनों बैठकों में नीतीश जी का बड़ा योगदान रहा. तो हम मान कर चल रहे थे कि वो बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. अब अगले दो तीन दिन में क्या होगा उसका मुझे पता नहीं.’
जीतन राम मांझी ने दिया समर्थन
बिहार में सरकार गिराने और बनाने की खबरों के बीच जेडीयू और बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में बीजेपी शामिल होगी. इस गठबंधन पर मंथन के लिए पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में नेताओं का जुटना शुरू हो गया. उधर मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू विधायकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. राज्य सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, विजय चौधरी, रामनाथ ठाकुर और संजय झा मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने देर रात बीजेपी को समर्थन पत्र सौंप दिया है. मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दिया है.
4+