टीएनपी डेस्क :- आखिरकार जोर शोर से चल रही अटकले सच साबित हुई , आज महागठबंधन सरकार टूट गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. उनके इस्तीफे के साथ ही 17 महीने की महगठबंधन की सरकार का अंत हो गया. नीतीश ने कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था. वहीं पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार को फोन करके बधाई दी है. माना जा रहा है कि नीतीश शाम तक मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. वही दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लगातार अपने नेताओं और विधायकों संग बैठक कर रहें हैं. इस्तीफे के बाद नीतीश का पहला बयान भी सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि वे काम करना चाह रहे थे. लेकिन, काम नहीं करने दिया जा रहा था.
शाम पांच बजे नीतीश कुमार नौवी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, एनडीए विधायक दल के नेता उन्हें चुन लिया गया है.
खबरे अपडेट हो रही है...
4+