टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत हो गई है. विधानसभा परिसर में इसका शपथ ग्रहण समारोह होगा. भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. गुजरात में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता काफी प्रसन्न हैं. दोपहर 2 बजे तक गुजरात में भाजपा 182 में से 158 सीटों पर या तो जीत दर्ज कर ली है या फिर आगे है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात की जनता के प्रति आभार जताया है. इस चुनाव परिणाम में से प्रतीत होता है कि भाजपा को 2017 की तुलना में 59 सीटें अधिक मिली हैं.
कांग्रेस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है उसे 61 सीटों का नुकसान हुआ है. उसके खाते में 16 सीटें जा रही है. आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अनुसार 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
4+