कुढ़नी(KUDHNI): मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने कांटे की टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के मनोज कुशवाहा को 3740 वोट से मात देकर जीत हासिल कर ली है. सुबह 8 बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुई मतगणना में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले राउंड से ही बीजेपी बढ़त बनाई हुई थी. पहले राउंड में जहां बीजेपी के केदार गुप्ता 1999 मतों से आगे चल रहे थे. वहीं पांचवे राउंड में अब बीजेपी प्रत्याशी 682 मतों से पीछे हो गये थे. लेकिन 6ठे राउंड के बाद सातवें राउंड में उन्होंने बड़ी बढ़त बना ली थीवे जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा से आगे निकल गये थे। फिर 10वें राउंड मे आगे चल रहे जदयू के कुशवाहा 18वें राउंड तक अपनी बढ़त बनाए हुए थे. वहीं 19 वें बीजेपी के केदार गुप्ता महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा से आगे निकल गये और मतों की गिनती समाप्त होने के बाद उन्होंने मनोज कुशवाहा को आखिरकार मात दे दी.
13 उम्मीदवारों ने आजमायी थी किस्मत
बता दें बीते 5 दिसम्बर को कुढ़नी उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमायी थी. लेकिन यहां जेडीयू और बीजेपी में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ साथ विधायक रह चुके हैं. वीआईपी की बात करें तो भूमिहार कार्ड खेलते हुए पार्टी ने नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया था. जबकि AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और जेडीयू के साथ बड़ा दाव खेलते हुए जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को मैदान में उतारा था. ये तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने जीत का दावा कर रही थी. लेकिन अंतत: इस उपचुनाव में बीजेपी ने फतह हासिल की है.
4+