टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कानून के हाथ लंबे होते हैं. किसी भी लोकतांत्रिक देश में कानून से ही शासन चलता है. कानून को संविधान की ताकत मिलती है. कानून के आगे कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. ऐसा ही एक उदाहरण दुनिया के सबसे ताकतवर देश संयुक्त राज्य अमेरिका में देखने को मिला है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मैनहैटन की कोर्ट ने एक मामले में गिरफ्तार करने का आदेश दिया. यह अलग बात है कि उन्हें फिर रिहा कर दिया गया.अब जानिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किस मामले में सजा मिली.
कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का लगाया जुर्माना
दरअसल यह मामला है पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने और इस तथ्य को छिपाने के लिए आर्थिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर कुल 34 आरोप लगे हैं. कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना किया राशि पॉर्नस्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दी जाएगी. हम बता दें कि अपराधिक मामले में गिरफ्तार होने वाले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं. इससे पहले न्यूयॉर्क की अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी थी. कोर्ट के बाहर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान कोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. उधर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज किया है. डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यह मुकदमा अभी खत्म नहीं हुआ है. इसकी अगली सुनवाई दिसंबर में होगी.
4+