गोड्डा (GODDA) : गोड्डा जिले के योगिनी मंदिर में पूजा करने की बात कह कर घर से निकली महिला का शव पुलिस ने खेत से बरामद किया है. घटना बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार की है. पति ने पूजा के बहाने पत्नी को खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. गुरुवार की दोपहर खेत में महिला का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया.
व्हाट्सएप ग्रुप में तस्वीर वायरल होने के बाद भागलपुर में रहने वाले मृतका के माता-पिता को घटना की जानकारी हुई. वे गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान प्रियंका देवी (26 वर्ष) के रूप में की. प्रियंका 12 फरवरी को पूर्णिमा के दिन अपने पति वरुण मंडल व ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ पथरगामा के योगिनी मंदिर में पूजा करने आई थी. पूजा के बाद घर लौटने के दौरान प्रियंका के पति ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. शव गुरुवार को खेत से बरामद किया गया. बसंतराय थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के माता-पिता के बयान पर उसकी हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें पति व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी फरार हैं.
पूरे मामले को लेकर बांसराई थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि कल एक महिला का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान करने के लिए परिजन पहुंचे हैं. परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
4+