देवघर (DEOGHAR) : देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित क्लब ग्राउंड के पास एक मामले की जांच कर रहे पुलिस जवान से हथियार छिनने के दौरान उसके साथ मारपीट हो गई है. जिससे पुलिस जवान घायल हो गया है. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई है.
घटना के संबंध में घायल पुलिस ने बताया कि वह क्लब ग्राउंड के पास चोरी, छिनतई के मामले को लेकर जांच करने गए थे. जांच से पूर्व वहां पर किसी बात को लेकर दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हो रहा था. इस झगड़ा को समझाने बुझाने का प्रयास पुलिस जवान द्वारा किया जा रहा था. इसी क्रम में वहां मौजूद मिथलेश तुरी पुलिस जवान को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से वार कर दिया और हथियार छिनने की कोशिश करने लगा. घायल जवान मिथिलेश तुरी को धक्का देकर दूर किया फिर अपने सहकर्मियों को फ़ोन कर बुला लिया. पुलिसकर्मियों को आता देख मिथिलेश तुरी वहां से फरार हो गया है. पुलिसकर्मियों द्वारा घायल पुलिस को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं घटना की जानकारी नगर थाना के प्रभारी को दे दी गई है. पुलिस इस घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मिथिलेश तुरी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+