दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को देश से बाहर नहीं जाने देने का निर्देश, सिसोदिया ने कहा - मोदीजी कहां आ जाऊं


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा है कि वह दिल्ली में खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार को वे मिल नहीं रहे हैं. वहीं सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वह बताएं कि वे कहां आ जाएं. बता दें कि दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर सीबीआई ने 2 दिन पूर्व मनीष सिसोदिया के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की थी.
जारी किया गया लुक आउट नोटिस
मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों को लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. वे देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते. सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अच्छा काम होता रहेगा.वे लोग भगत सिंह की संतान हैं. हो सकता है कि दो-तीन दिनों में जेल भी चले जाएं. लेकिन उनकी मुहिम नहीं रुकेगी.उधर, भाजपा ने भी मनीष सिसोदिया पर पलटवार करते हुए कहा था कि अगर शराब नीति सही थी तो इसे वापस क्यों लिया गया. दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सीबीआई ने जो छापेमारी की है, उन्हें कुछ भी नहीं मिला.
4+