चंडीगढ एयरपोर्ट भगत सिंह के नाम पर रखने पर क्यों बनी सहमति, जानिए वजह


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - चंडीगढ़ का हवाई अड्डा शहीद ए आजम के नाम पर रखा जाएगा. इसको लेकर सहमति बन गई है. पंजाब और हरियाणा सरकार दोनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को तैयार हो गई हैं.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच बनी सहमति
पंजाब कि आप सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच चंडीगढ़ में यह सहमति बन गई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सरदार भगत सिंह ने हर पीढ़ी के युवाओं को प्रेरित किया है.
हरियाणा सरकार की भागीदारी
साल 2017 में भी तत्कालीन पंजाब सरकार ने मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को सरदार भगत सिंह के नाम पर रखने का प्रयास किया था. लेकिन उस समय कुछ विवाद उत्पन्न हो गया था. लेकिन चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब और हरियाणा दोनों सरकार अब तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण में हरियाणा सरकार की भी बराबर की भागीदारी है. इसलिए हरियाणा सरकार की सहमति आवश्यक थी.
4+