मोतिहारी: सर्पदंश से युवक की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा


मोतिहारी (MOTIHARI): मोतिहारी के सदर अस्पताल में साँप काटने के बाद इलाज कराने आये एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. अधेड़ के मौत के बाद इमरजेंसी के डॉक्टर से लेकर सभी स्टाफ फरार हो गए. वहीं परिजन मृतक के शव को सदर अस्पताल के गेट पर रख कर विरोध जता रहे हैं.
आपको बता दें कि जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया गांव निवासी 50 वर्षीय प्रभु साह को बीते रात शोये अवस्था में गर्दन पर सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. इलाज शुरू हुआ पर अहले सुबह करीब 4:00 बजे सदर अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया. जैसे ही परिजन प्रभु को रहमानिया लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन नाराज हो गए और सदर अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रभु के शव को सदर अस्पताल के गेट पर रखकर विरोध जताने लगे. कहने लगे कि जब तक दोषी डॉक्टर नहीं आता है तब तक शव को यहां से नहीं हटाया जायेगा.
मृतक प्रभु के बेटा चंद्रकांत कुमार ने बताया कि उसके पापा की जान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर के लापरवाही के कारण गई हैं. डॉक्टर सोया था और कंपाउंडर इलाज कर रहा था. जब डॉक्टर को बुलाने के लिए कंपाउंडर को बोले तो कंपाउंडर ने बताया कि वह आराम कर रहे हैं. आपको इलाज से मतलब है, पापा उस वक्त तक ठीक थे.लेकिन जैसे ही कंपाउंडेड ने उन्हें पानी चढ़ाना शुरू किया वैसे ही उनकी स्थिति बिगड़ने लगी. जिसके बाद अचानक से 4:00 बजे सुबह में उन्हें रेफर कर दिया गया. जैसे ही परिजन शहर के निजी अस्पतला लेकर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. सदर अस्पताल में पेशेंट के मौत के बाद परिजन के द्वारा हंगामा की सूचना नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई. हालांकि परिजन इस जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक सिविल सर्जन उस डॉक्टर पर कार्यवाही नहीं करते हैं तब तक यहां से नहीं हटाएंगे.
4+