अजमेर शरीफ - राजस्थान के अजमेर शरीफ की प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह को एक याचिका में हिंदू मंदिर बताकर सुनवाई के लिए आग्रह किया है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इससे संबंधित याचिका जिला अदालत में दाखिल की है जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करने का निर्णय लिया है. यानी याचिका को स्वीकार कर लिया है. याचिका में यह कहा गया है कि अजमेर शरीफ दरगाह में भगवान श्री संकट मोचन महादेव विराजमान हैं. यह मंदिर है.ऐसा दावा किया गया है.
कोर्ट ने याचिका के संबंध में क्या लिया निर्णय जानिए
अजमेर की सिविल कोर्ट ने विष्णु गुप्ता की याचिका को टेक अप किया और सुनवाई आगे करने का निर्णय लिया है.जज मनमोहन चंदेल ने इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अलावा दरगाह कमेटी और अन्य संबंधित पक्ष को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.वादी ने कहा है कि अजमेर शरीफ दरगाह में दरअसल भगवान श्री संकट मोचन महादेव विराजमान है. इसलिए इसे मंदिर घोषित किया जाए और दरगाह कमेटी का इस पर अवैध कब्जा खत्म किया जाए. इस पर अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी .
4+