टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश का सबसे बड़ा सोना लूट कांड बिहार राज्य के हाजीपुर में हुआ था. 55 किलो सोना लूट लिया गया था. जी हां, आपने सही सुना. 55 किलो सोने की हुई थी लूट. यह लूट बिहार के हाजीपुर के मुथूट फाइनेंस में 2019 में हुई थी. इस लूट कांड को देश का सबसे बड़ा सोना लूट कांड बताया गया था. इस लूट कांड के आरोपी युसूफ कैसर उर्फ राजहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना रविवार की रात लगभग 10 बजे हाजीपुर में हुई.
मृतक 55 किलो सोना लूट कांड मामले का था आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की रात वह पैदल ही किसी दोस्त के पास जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार चार अपराधी उसके पास पहुंचे. अपराधियों को देखते ही वह भागने लगा. इसके बाद हमलावरों ने रगेदकर उसे गोली मार दी. फायरिंग की ताबड़तोड़ आवाज के बाद उसको जानने वाले लोग पहुंचे. उसे नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया. वह 2019 में हाजीपुर नगर थाने के सिनेमा रोड में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट कांड मामले का आरोपी था. लगभग 6 महीने पहले वह जेल से बाहर आया था.
सोना लूट कांड मामले में पहले भी एक आरोपित की हो चुकी है हत्या
मुथूट फाइनेंस से सोना लूट कांड के इस मामले में पहले भी एक आरोपित की हत्या हो चुकी है. 3 जनवरी 2020 को हाजीपुर जेल में बंद मनीष तेलिया की जेल के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धनबाद में भी मुथूट फाइनेंस में डाका डालने की कोशिश की गई थी. अपराधी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे .सभी कर्मियों को गन पॉइंट पर ले लिया था. हाथ पैर बांध दिए थे. लेकिन तभी इसकी सूचना बैंक मोड़ पुलिस को मिल गई. बैंक मोड़ पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हो गई .इस मुठभेड़ में भूली का एक लड़का मर गया था. तीन पकड़ लिए गए थे, जबकि कुछ अन्य भाग निकले थे. भागने वालों का संबंध भी बिहार से बताया गया था.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+