हरित विकास पर देश को बढ़ाया जा रहा आगे, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा
![हरित विकास पर देश को बढ़ाया जा रहा आगे, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25120/IMG-20230223-WA0063.jpg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में हरित विकास पर सरकार का पूरा फोकस है. इसके तहत हर तरह के काम किए जा रहे हैं. कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ हो रहा है. देश में परंपरागत ऊर्जा के उपक्रम धीरे धीरे कम किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरित विकास पर आयोजित एक राष्ट्रीय वेबीनार पर ये बातें कहीं.
गोबरधन प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया : पीएम
प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एक्सपर्ट्स और निवेशकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि आने वाले समय में भारत तेजी से हरित ऊर्जा को अपनाने के लिए आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 2023- 24 के आम बजट में इसके लिए अलग-अलग मध्य में बड़ा प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि बदलते भारत में निवेशकों को सहयोग करना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोबरधन प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. इसके तहत पूरे देश में 500 प्लांट्स लगाए जाएंगे. गोबर गैस से उत्पन्न होने वाली गैस का ऊर्जा के रूप में उपयोग किया जाएगा.
15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप किया जाएगा
प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं का आह्वान किया कि हरित विकास के क्षेत्र में स्टार्टअप लेकर भी आ सकते हैं. उसके लिए सरकार उन्हें हर तरह की मदद देगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में 30 लाख 15 साल से पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप किया जाएगा. इलेक्ट्रिक व्हेकिल को प्रमोट करने के लिए लिथियम बैटरी आयातकों को भी सरकार सुविधा दे रही है. 2030 भारत तक फेज वाइज पुरानी गाड़ियों की जगह नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपयोग में आने लगेंगी. इसके लिए भी भारत सरकार ने आगामी बजट में बहुत सारे प्रावधान किए हैं. इस पर काम तेजी से किया जाएगा. इस वेबीनार में बहुत सारे लोग शामिल हुए.
4+