टीएनपी डेस्क (TNP DESK): 27 फरवरी यानी सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य मेघालय और नगालैंड में मतदान हुए. मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया. मतदान का प्रतिशत काफी सराहनीय रहा है.
युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में लिया हिस्सा
आप इस आंकड़े से अंदाजा लगा सकते हैं कि मेघालय में 75% से अधिक और नागालैंड में 84% मतदान हुए हैं. लोग बढ़ चढ़कर सुबह से ही वोट डालने के लिए उत्साहित दिखे. महिलाएं काफी उत्साहित थीं. युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है. मेघालय और नगालैंड दोनों ही राज्यों में 59- 59 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए.
प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार दोनों ही राज्यों में 40 महिला उम्मीदवारों समेत 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोनों राज्यों के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की थी. दोनों राज्यों के मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है अब 2 मार्च को मतगणना के दिन रिजल्ट आएगा.
4+