रांची(RANCHI): बजट सत्र को लेकर विपक्ष अपनी तैयारियों में जुटा है. विधान सभा के अन्दर वह स्थानीय नीति, नियोजन नीति और कानून व्यवस्था के सवाल को खड़ा कर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है, इसके साथ ही विपक्ष ओबीसी आरक्षण के सवाल पर भी सरकार को घेरने की मंशा रखती है.
प्रश्न खड़ा करने के बजाय विपक्ष का हंगामें में विश्वास
लेकिन बावजूद इसके राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा विपक्ष को मुद्दा विहीन बताया जा रहा है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड में विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, विपक्ष की साख आज प्रश्न खड़ा करने के लायक भी नहीं बची है. वह सत्ता पक्ष का सामना करने की स्थिति में नहीं हैं. इसके बजाय विपक्ष का ज्यादा जोर धरना-प्रदर्शन और दूसरी चीजों पर है.
सत्ता पक्ष के पास विपक्ष के हर सवाल का जवाब
बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार बैठी है, हम विपक्ष के हर सवाल का स्वागत करते हैं, सीएम हेमंत का भी यह निर्देश है कि विपक्ष का सम्मान हो, उनके अच्छे सुझावों पर अमल हो, लेकिन इसके लिए हमें एक अच्छे और धारदार विपक्ष की जरुरत है. जो इस समय विपक्ष में दिख नहीं रहा है, दुर्भाग्य यह है कि विपक्ष प्रश्न खड़े करने के बजाय हंगामें में विश्वास करती है.
बन्ना गुप्ता के समर्थन में उतरी दीपिका पांडे
बन्ना गुप्ता के इन बयानों का समर्थन दीपिका पांडे की ओर से भी मिला. कांग्रेस विधायिका दीपिका पांडे सिंह भाजपा की नैतिकता पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा को सवाल खड़ा करने का भी नैतिक अधिकार नहीं है. दीपिका पांडे ने कहा कि केन्द्र हो या राज्य हर जगह भाजपा सवालों से भाग रही है.
रामगढ़ उपचुनाव में परचम फहराने का दावा
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर दीपिका पांडे ने कहा कि यूपीए महागठबंधन पांचवीं बार लगातार झारखंड में जीत हासिल करने जा रही है, हम भारी बहुमत से इस चुनाव को जीतने जा रहे हैं.
4+